रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सभी जन सूचना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के साथ ही एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। विभाग ने जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, पूरा मामला सूचना के अधिकार अधिनियम के ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल से जुड़ा है। जारी नोटिस में कहा गया है कि, नियमानुसार सभी नगरीय निकायों में नियुक्त जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी को वेबसाइट पर स्व पंजियन की कार्यवाही अनिवार्य रूप से किया जाना है। लेकिन अधिकारियों ने यह काम नहीं किया। इसी वजह से यह नोटिस जारी किया गया है।