Raipur : पंजाबी इंडस्ट्री में डायरेक्शन से डेब्यू के बाद सिंगिंग की दुनिया में अपना जादू बिखेरने वाले परमिश वर्मा जल्द रायपुर में परफॉर्म करने के लिए पहुंचेंगे|
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर धीरे धीरे अपनी पहचान देशभर में स्थापित कर रही है जिसके चलते बॉलीवुड के कलाकार साथ ही साथ पंजाबी कलाकार भी राजधानी में अपनी परफॉर्मेंस देने लोगों के बीच पहुंच रहे हैं|
पंजाबी कलाकार पर्मिश वर्मा अगले महीने राजधानी वासियों का मनोरंजन करने और परफॉर्म करने पहुंचेंगे इस इवेंट का आयोजन राजधानी से सटे छेरीखेड़ी स्थित प्रबल फॉर्म्स में है इस इवेंट की तिथि 4 जून तय की गई है जिसमें आपको एंट्री के लिए पासे की जरूरत होगी|