कोरिया, 19 मार्च। कोरिया जिला के सोनहत ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंघोर के उपरसपंच की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।हादसा रामगढ़ – सोनहत मार्ग में ग्राम मेंड्रॉ के नजदीक होना बताया गया है। बताया जा रहा है। ग्राम पंचायत सिंघोर के उपसरपंच तीरथ सिंह अपने दो अन्य साथियों जागेश्वर, केशव सिंह के साथ बाइक में सवार होकर बुधवार को बड़सरा गये थे। वहां से देर शाम सिंघोर वापस लौट रहे थे।कि सोनहत- रामगढ़ मार्ग में ग्राम मेंड्रॉ के पास रात करीब 9.30बजे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें तीरथ सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार एक अन्य साथी जागेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सोनहत अस्पताल में इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर किया।
सड़क दुर्घटना में सिंघोर के उपसरपंच की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
Previous Articleसाउथ में बस्तरिहा इमली की धूम, केशकाल ने दी सभी को मात
Next Article कोरोना के बचाव के लिए दोनों टीके सुरक्षित: हर्षवर्धन