
रिपोर्टर कृष्णा दास महंत टीवी 36 हिन्दुस्तान
कोरबा -: जिले के वनांचल क्षेत्रो मे संचालित समाज सेवी संस्था (वन बंधु परिषद्) एकल अभियान अंचल कोरबा भाग अंबिकापुर के अंतर्गत संच केद्र बालको के विद्यालय ग्राम गढ़कटरा मे वनवासी और नगरवासी मे प्रेम की सेतु बनाने वाले वन यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमे अंचल समिती कोरबा के मातृ शक्ति अपने घर परिवार बेसनस को छोड़कर कीमती समय को विद्यालय ग्राम गढ़कटरा मे आकर बच्चो और ग्राम वासियों के साथ अपना हालचाल प्रेम व्यवहार दुखसुख बांटना के लिए ,

बच्चो के लिए कुछ सामान उपहार स्वरूप भेंट लेकर आए थे,वन यात्रा कार्यक्रम में एकल अभियान के बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से अंचल समिती भाव विभोर हुए,अंचल समिती के साथ डाक्टर , नर्स के द्वारा ग्राम वासियों को स्वस्थ्य लाभ भी मिला,अंचल समिती मे ज्यादा अग्रवाल लोग थे,जो गांव में जाकर ग्राम वासियों को विभिन्न जानकारी देते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई गई, विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किया गया समिती वालों के द्वारा,इस वन यात्रा कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत माखुरपानी बहोरन मंझवार, प्राथमिक शाला स्कूल गढ़कटरा के शिक्षक श्रीकांत भारिया,अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख बिसाहू कंवर,संच प्रमुख सत्यनारायण कंवर, आचार्य भगवती मझवार
,अंचल समिती मे भगवती अग्रवाल ,सरला एवं बड़ी संख्या में नगर वासी अपना कीमती समय निकालकर एकल अभियान के वन यात्रा कार्यक्रम में शामिल रही। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर वासी और ग्राम वासियों को जोड़ना है।