सतना :- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बरा कला गांव में देर रात करंट की चपेट में आने से देवरानी- जेठानी की करंट से मौत हो गई। मृतका का नाम धरम शीला एवं गुलाब बाई बताया गया है। घर के शौचालय में बिजली की तार की चपेट में आने से जिला अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।