रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया – नगर में गुरुवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडितों के अनुसार शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर पवित्र बंधन निभाया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन दिया।
इस उपलक्ष्य में दुकानदारों ने दिनभर अपनी दुकानों बाजारों को सुंदर राखियों से सजाए रखा। सुबह से ही बहनों द्वारा अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया जो शाम तक जारी रहा। छोटे बच्चों में भी राखी के पर्व को लेकर उत्साह पाया गया। छोटी बच्चियों ने भी अपने भाईयों को राखी बांधी।