राजस्थान:- देश के अलग अलग हिस्सों में गर्मी ने अपवा पैर पसार लिय़ा है. भंयकर गर्मी पड़ रही है और लू के कारण बूरा हाल हो रहा है. तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने राजस्थान राज्य में भंयकर गर्मी का अलर्ट जारी किया है.राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. शुष्क मौसम के साथ अब गर्मी के तेवर तीखे हो गए है. दो दिन से पारा 42,°c तो कभी 43,°c के पार होने से हवा में तपिश बढ़ती जा रही है. जिससे लोगो के जीवन पर सीधा असर पड़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों लू चलने की संभावना जताई जा रही है. पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा तक रहने के आसार है.आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में हीट वेव के प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि राज्य मे गत वर्षों से तापमान में निरंतर वृद्धि होने तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार ग्रीष्म ऋतु 2024 में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है. मैदानी इलाकों में सामान्य से 4 से 8 दिनों की तुलना में विभिन्न हिस्सों में 10-20 दिन लू चलने की संभावना है.गर्मी को लेकर जारी हुई एडवाईजरीउन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2024 में हीट वेव की स्थिति के प्रभावी शमन और प्रबंधन के लिए लू एवं ताप के बचाव से आमजन के राहत के लिए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा ‘‘गर्मी/ताप की लहर (क्या करें और क्या ना करें) तैयारी मैं है समझदारी’’ एडवाईजरी जारी की गई है तथा जालोर जिले में हीट वेव के प्रबंधन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकन किया गया हैं.
