
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी जिले के अंतर्गत आने वाले अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधिकारी विबेक त्रिपाठी के निकट निर्देश में आज दिनांक 06/10/2021 को जिला मजिस्ट्रेट झांसी आन्द्रा बामसी द्वारा प्रभारी उल्दन so ईश्वर सिंह के द्वारा घोषित की गई रिपोर्ट के आधार पर अवैध रूप से आयोजित की गई संपत्ति पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बिजना में संपत्ति कुर्की की उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजना पंचायत निवासी महिला गौरी कबूतर व पत्नी राजा कबूतरा का मकान पुलिस ने सील बंद कर दिया क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गौरी कबूतर संगठित ग्रुप बनाकर अवैध रूप से अपराध का धन एकत्र किया है उसने संगठित होकर गिरोह के लीडर के रूप में संपत्ति अर्जित की है उपग्रह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत उसका दो कमरे युक्त एक मकान व दो मोटरसाइकिल तथा चार कृषि योग जप्त किया गया इसकी कीमत लगभग ₹4000000 है पुलिस ने बताया कि गोरी कबूतर के घर पर ना होने के कारण व मोटरसाइकिल मौके पर ना मिलने के कारण दूसरे चरण में कुर्की की जाएंगी इस मौके पर उप जिला मजिस्ट्रेट टहरौली राजकुमार क्षेत्र अधिकारी टहरौली अनुज कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षण ईश्वर सिंह वरिष्ठ महिला थाना प्रभारी निरीक्षण पूनम शर्मा सहित राज्यक्यों विभाग वा पीआरवी बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा
लोकेशन झाँसी से टीवी 36 हिंदुस्तान के लिए सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट