कोरबा:- कोरबा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के
डिडासराई, डोड़काटिहाई, कनसरा, जांताडांड और सोनारी मे PHE एवम् क्रेडा विभाग के अंतर्गत सोलर ड्युल पंप का कार्य चल रहा है,जिसमे से तीन गांव का सोलर ड्युल पंप बनकर तैयार हो गया, जिससे पानी का उपयोग भी हो रहा है, ग्राम पंचायत देवपहरी सरपंच बन्धन सिंह कंवर ने बताया कि दो गांव का यह सोलर ड्युल पंप अभी निर्माण कार्य चल रहा है जो सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा, बताया जा रहा है कि इस सोलर ड्युल पंप का लागत लगभग 8 लाख खर्च करके बनाया जा रहा है,जिससे गांव के सभी परिवार तक पानी पूर्ति हो सके ,गर्मी में भी पेयजल की परेशानी न हो,इस सिस्टम में ऊपर में सोलर पैनल लगा है,दो सेंटेक्स लगा है जो दिन मे सिस्टम चालू होने पर पानी सीनटेक्स मे इकठ्ठा होगा ,जिससे पानी 24 घंटे पूर्ति हो पाएगा, जिससे ग्रामवासियों को अच्छा सुविधा मिलेगी,एकल अभियान के कार्यकर्ता चन्द्रा कुमार राठिया ने इस योजना के लिए विभाग को आभार जताया और ग्रामवासियों को इस पंप को देखरेख की जिम्मेदार उठाने का आग्रह किया,क्योंकि योजना सरकार का है नल की पानी हम उपयोग करते है तो इसकी देखरेख का जिम्मा गांव वालों बनता हैं। सरकारी संपत्ति की निगरानी गांव वाले का पहला कर्तव्य है।
रिपोर्टर
कृष्णा दास महंत