धरमजयगढ़, 1 अप्रैल। धरमजयगढ़ वन मंडल हाथी प्रभावित क्षेत्र है इधर आए दिन जंगलों से बाहर आकर हाथी किसानों के खेत के फसलों को खराब करते हैं और कई प्रकार की उत्पाद,जिससे ग्रामीणों के मन में हमेशा भय का वातावरण बना रहता है विभाग की जानकारी के मुताबिक कई गांव के जंगलों में हाथी झुंड में विचरण कर रहे हैं आज धरमजयगढ़ वनमंडल के अंतर्गत धरमजयगढ़ रेंज के ग्राम प्रेमनगर में (ANIDERS – Animal Intrusion Detection & Repellent System) लगाया गया है।

यह जंगली हाथियों एवं अन्य जंगली जानवरों को मानव बस्ती और फसल क्षेत्रों मे आने तथा फसल नुकसान को रोकने के लिए सौर ऊर्जा से चलित एक अलार्म सिस्टम है। इस डीवाईस मे एक सोलर पैनल, इंफ्रारेड सेंसर, साउंड अलार्म,और एलईडी लाईट लगा हुआ है। जब भी हाथी इस डीवाईस के 15 मी. के त्रिज्या क्षेत्र मे आएगा,तो इसमे लगे सेंसर लाईट और अलार्म को बजा देगा जिससे अलग अलग ध्वनि निकलेगी और हाथी डरकर वापस जंगल की तरफ भाग सकता है, और गाँव वालों को भी हाथी आने की सूचना मिल जाएगी।
अभी इसे धरमजयगढ़ वनमंडल एक प्रयोग के तौर पर लगाई है। इसमे वन मंडलाधिकारी, उप वन मंडलाधिकारी, वन कर्मचारी,हाथी मित्र दल के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्रामवासी वन विभाग के इस पहल से काफी खुश हैं।