बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के द्वारा आम जनता से जुड़ी हुई समस्या के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के आवेदन लिए जा रहे हैं, साथ ही उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है. शिविर में सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को रामानुजगंज नगर पालिका परिषद अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया.
हितग्राही लाभांवित: समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, ऋण पुस्तक, किसानों को कृषि संबंधित सामग्री दी गई. दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.
अन्नप्राशन, पोषण किट वितरण: शिविर में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया. गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराते हुए पोषण किट वितरण किया गया.
विकास के नए आयाम: रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के द्वारा नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के तत्वाधान में समाधान शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों की टीम के साथ उपस्थित रहे.
रामानुजगंज के सभी लोग मिलकर नगर में विकास की नई इबारत लिखने का काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में नगर पालिका परिषद रामानुजगंज विकास के नये आयाम तय करना शुरू कर देगा: रमन अग्रवाल, अध्यक्ष
समाधान शिविर: रामानुजगंज नगर पालिका अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सभी वार्डों के पार्षद सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए. समाधान शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने का प्रयास विभाग के द्वारा किया गया.