प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के चकिया करमा गांव में कुएं में फंसे पिता को बचाने की कोशिश में बेटे की जान चली गई। इसके अलावा एक अन्य युवक की हालत गंभीर हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के चकिया करमा गांव से पुलिस को सूचना मिली को तीन युवक कुएं में गिर गए हैं। सूचना के बाद घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य चलाने केलिए एसडीआरएफ को काल किया।
इसके बाद एसडीआरएफ, घूरपुर थाने कीपुलिस नेआपरेशन चलाकर तीनों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। घूरपुर पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ व ग्रामीणों की मदद से कुएं से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और तीनों को सीएचसी जसरा ले जाया गया, जहां पर चंदन (50) पुत्र रामदुलार और आशीष (22) पुत्र चंदन को मृत घोषितकर दिया गया, जबकि रामा (32) पुत्र ननकू को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चंदन को निकालने की कोशिश में उसका बेटा आशीष और रामा कुएं के अंदर गए थे, जिसमें आशीष को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। जबकि रामा इलाजरत है।