
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा की तारीख तय हो गई है। परीक्षा के सम्बंध में विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में दिशानिर्देश जारी कर दिए गए थे। अब परीक्षाओं का संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
इसके मयताबिक 16 अप्रैल से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स के लिए परीक्षा होगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन एग्जाम का आदेश जारी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से नई समय सारिणी की घोषणा कर दी गई है। छात्र उत्तर पुस्तिका 13 अप्रैल तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज में जाकर प्राप्त कर सकेंगे। प्रश्न पत्र 16 अप्रैल से तय समय सारणी के अनुसार जारी किए जाएंगे।
परीक्षा के तय दिन और विषय के अनुसार प्रश्न पत्र एग्जाम के पहले सुबह 8 बजे छात्रों को उनके ईमेल आईडी, व्हाट्सएप नंबर पर भेजें जाएंगे। छात्रों के पास प्रश्न हल करने के लिए दोपहर 3 बजे तक का समय रहेगा। परीक्षा के विस्तृत दिशानिर्देश और समय सारणी वेबसाइट में देखी जा सकती है।