नई दिल्ली:- तेलंगाना कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष से निवेदन किया है कि सोनिया गांधी को 2024 का लोकसभा चुनाव तेलंगाना से लड़वाना चाहिए.प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि तेलंगाना को राज्य का दर्जा देने के लिए यहां के लोग सोनिया गांधी को शुक्रिया कहना चाहते हैं.
तेलंगाना कांग्रेस की पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी राज्य में पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार हैदराबाद में मिली. इस दौरान सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को तेलंगाना की किसी भी सीट से चुनाव लड़वाने का प्रस्ताव पास हुआ.इनमें ए. रेवंत रेड्डी के सीएम बनने के बाद खाली हुई मलकाजगिरी सीट सबसे ऊपर है.
कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से खबर कहती है कि पार्टी का मानना है कि तेलंगाना सोनिया गांधी का हमेशा आभारी रहेगा क्योंकि वह पार्टी के अंदर और बाहर हुए विरोधों के बावजूद भी इसे राज्य का दर्जा देने के फ़ैसले पर डटी रहीं.तेलंगाना राज्य बनने के 10 साल बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी ने यहां सरकार बनाई है.
सोनिया गांधी की सास और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जब राजनीतिक करियर के बुरे दौर से गुज़र रही थीं, तब उन्होंने भी अविभाजित आंध्र प्रदेश की मेडक सीट से चुनाव लड़ा था.पूर्व मंत्री शब्बीर अली ने कहा,लोग गांधी परिवार से प्यार करते हैं और तेलंगाना से उनका खास रिश्ता किसी से छिपा नहीं.