कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके तहत 20 दिसंबर से विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण करेंगी। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता का कार्य भी करेंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रीवा उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करेगी। जिससे 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पहली और दूसरी डोज़ का टीका लगाकर कोरोना से प्रतिरक्षित किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक करीब 91 फीसदी लोगों कोरोना का पहला टीका लग चुका है और 51 फीसदी लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैं। इसको देखते हुये शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए यह विशेष अभियान घर-घर चलाया जा रहा है। गठित टीमें ऐसे व्यक्तियों या घरों में जाएंगी, जिन्होंने कोरोना का पहला टीका नहीं लगवाया है या फिर पहले टीका लगवाने के बाद समय से दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है। इस अभियान की मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए कॉल सेंटर से की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भ्रमण कर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनसे शत-प्रतिशत सहयोग के लिए अपील भी की। भ्रमण के दौरान सीएमओ ने स्थानीय लोगों से उनके कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही घर के मुखिया से बच्चों के नियमित टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली।