भिलाई, 3 अप्रैल। शहर में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर दुर्ग जिले के एसपी प्रशांत ठाकुर ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि धारा 144 का कड़ाई से पालन करना है। एसपी ठाकुर ने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। इसे देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगाने की अपील की है तभी इस वायरस से हम बच पाएंगे उन्होंने टीकाकरण के संबंध में लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने की बात कही हैl आगे उन्होंने बताया कि 6अप्रैल से जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है इसे देखते हुए लोगों से अपील है वे अपने घरों में रहे अनावश्यक बाहर ना निकले लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ठाकुर ने कहा है इस बार लॉकडाउन काफी सख्त रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। एसपी ठाकुर ने यह भी कहा कि यदि कोई विदेश यात्रा कर आया हो तो इसकी जानकारी नजदीकी थाने में या पुलिस कंट्रोल रूम में दें।