नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए आज निर्णायक दिन है। संसद के निचले सदन लोकसभा की कुल 543 में से 542 सीटों पर मतगणना जारी है। बहुमत के लिए 272 सांसदों का जीतना जरूरी है। सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा पहले ही जीत दर्ज कर चुकी है, क्योंकि यहां भाजपा प्रत्याशी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं था।
इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले आईएनडीआईए के बीच हुआ। रुझान के साथ ही थोड़ी देर में नतीजे आने लगेंगे? सवाल यही है कि क्या नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे या जनता ने इस बार बदलाव के लिए जनादेश किया है। यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़ा हर अपडेट, वीआईपी सीट का हाल, कौन दिग्गज आगे कौन पीछे