कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत आज से हो गई है। रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए देश दुनिया से भारी संख्या में भक्त सीहोर पहुंचे हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कुबरेश्वर धाम में भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए करीब 10 लाख लोग कुबरेश्वर धाम पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि भक्तों की भीड़ के चलते कुबरेश्वर धाम में भगदड़ की स्थिति बन गई जिससे एक महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि भगदड में घायल महिला को इलाज के लिए सीहोर लाया गया था, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान मंगल बाई के तौर पर हुई और वह नाशिक की रहने वाली है।
वहीं, दूसरी ओर खबर यह भी है कि कुबेरेश्वर धाम से तीन महिलाएं लापता हो गईं हैं। एक महिला छत्तीसगढ़ के भिलाई से आई हैं, दूसरी राजस्थान के गंगापुर की रहने वाली हैं, तीसरी महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली महिला भी लापता है।