नई दिल्ली:- खाने के स्वाद को बढाने वाले करी पत्ते बालों की सेहत को भी दुरुस्त रखने में मदद करते है, इनका सेवन करने से बालों को लंबा और घना करने में काफी मदद मिलती है, इतना ही नहीं करी पत्ता बालों की जड़ो को भी मजबूती देता है। करी पत्ते में एंटी-फंगल, एंटी-इफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं तो स्कैल्प की अच्छी सफाई करने में मदद करते है, आयुर्वेद में भी करी पत्तों के कई फायदे बताए गए है। इन पत्तों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो ये बालों को जड़ो से सिरों तक पोषण देते है। करी पत्ते के इस्तेमाल से एंटी-ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन भी बालों को मिलते है, जो बालो को बढाने और इन्हें डैमेज होने से बचाने में अहम भूमिका निभाते है, इसके अलावा विटामिन बी की मात्रा भी इसमें पाई जाती है जिसके कारण ये सफेद बालों को काला बनाने में मदद करते है। तो चलिए जानते है बालों को काला, घना और मुलायम बनाने के लिए करी पत्तो का कैसे इस्तेमाल किया जाए…
लंबे बालों के लिए करी पत्ते |
नारियाल का तेल और करी पत्ता:
नारियाल का तेल एक ऐसा तेल है जिसके साथ करी पत्तों को बालों पर लगाने से कमाल का असर दिखाई देता है, यह प्राकृतिक तेल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, इसमें एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते है और इसमें लॉरिक एसिड की भी अच्छी मात्रा होती है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते है। नारियल का तेल स्कैल्प की ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और हेयर ग्रोथ को भी बेहतर करने में असरदार है। नारियल तेल को करी पत्तों के साथ बालों पर लगाने से इन दोनों के गुण बालों को भरपूर मात्रा में मिलते है जो बालों के कई फायदे भी देते है।
कैसे करें इस्तेमाल:
सबसे पहले किसी पैन में एक कप नारियल का तेल डालें और थोड़ा गर्म होने के लिए गैस पर रख दे और इसमें 15 से 20 करी पत्ते डालकर इसे अच्छे से पकाएं। जब करी पत्ते पककर फूटने लगें और काले दिखने लगें तो गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दे और ठंडा होने के बाद इसे छानकर अलग बर्तन में निकाल लें। फैटी एसिड्स और कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर यह तेल बालों को पोषण देता है और उन्हें लंबा और घना बनाने में मदद करता है, जो लोग झड़ते बालों से परेशान है वो इस तरह से करी पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है इससे बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी।
ये अन्य तरीके भी आते है काम:
बालों पर करी पत्ते लगाने के और भी कई तरीके हैं जिनका अच्छा असर दिखता है, करी पत्ते और प्याज के रस को साथ पकाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है, प्याज में मौजूद सल्फर हेयर क्यूटिकल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है।
नारियाल के तेल में करी पत्ते और मेथी के दाने पकाकर बालों पर लगाया जा सकता है, ये तीनों चीजें बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करती है। बालों पर डैंड्रफ नजर आने लगे या फिर खुजली होती है और ड्राइनेस है तो करी पत्तों को पीसकर दही के साथ मिलाकर अपने बालों पर लगाएं और इसे आधा घंटा लगा रखने के बाद अपने बालों को धो लें, इससे आपके बालों में चमक आ जाएगी।