रायपुर :– लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनावों को लेकर अब प्रक्रिया निर्णायक दौर में पहुंच गई है। सोमवार को हुई हाई कोर्ट की सुनवाई में काउंसिल की ओर से बताया गया कि 30 सितंबर को मतदान संपन्न हो चुका है, और अब 13 अक्टूबर से मतगणना शुरू की जाएगी।
बार काउंसिल ने न्यायालय को यह भी अवगत कराया कि मतगणना एक विस्तृत और तकनीकी प्रक्रिया है, जिसे पूरा करने में लगभग एक महीने का समय लग सकता है। कोर्ट ने इस तर्क को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर 2025 को निर्धारित की है।
6 साल से चुनाव लंबित, हाई कोर्ट ने जताई थी सख्त नाराजगी
इस चुनाव को लेकर एक जनहित याचिका पहले ही दाखिल की जा चुकी थी, जिसमें कहा गया था कि स्टेट बार काउंसिल के चुनाव 2019 से लंबित हैं। इस वजह से वकीलों के वेलफेयर फंड से जुड़े निर्णय, वित्तीय सहायता और अन्य संगठनात्मक गतिविधियां बाधित हो रही थीं।
हाई कोर्ट ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) एवं स्टेट बार काउंसिल (SBC) को चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए थे।
मतगणना का कार्यक्रम और स्थान
निर्वाचन अधिकारी द्वारा कोर्ट को बताया गया कि मतगणना का कार्य 13 से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। 20 से 22 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश रहेगा और उसके बाद मतगणना 24 अक्टूबर से फिर से शुरू होगी।
