नई दिल्ली:– राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित तीन दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को साझा करते हुए दंत चिकित्सा से जुड़े उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और डेंटल एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया।
स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए स्वीकृति दी गई है, वहीं फिजियोथैरेपी, नर्सिंग और मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल जैसे संस्थान भी स्थापित किए जा रहे हैं। वर्ष 2000 में केवल एक मेडिकल कॉलेज था, जो अब बढ़कर 15 हो गया है। उन्होंने आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का भी जिक्र किया।
दंत स्वास्थ्य और जनजागरूकता
मुख्यमंत्री ने मुँह के कैंसर के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई और कहा कि पान मसाला, गुटखा तथा तंबाकू के सेवन से इस बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने दंत चिकित्सकों से अपील की कि वे जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस खतरे से बचाएं। मुख्यमंत्री ने अपने संसदीय कार्यकाल की यादें साझा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में एम्स की स्थापना के लिए उन्होंने किस प्रकार प्रयास किए।
छत्तीसगढ़ विजन 2047 और आर्थिक विकास
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का समर्थन किया और बताया कि छत्तीसगढ़ ने भी ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ दस्तावेज तैयार कर प्रदेश के विकास के लिए 10 मिशन बनाए हैं। उन्होंने जीएसडीपी को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ करने के लक्ष्य की भी जानकारी दी। उन्होंने जीएसटी के स्लैब को 5 और 18 प्रतिशत में समेकित करने की सराहना की, जिससे व्यापार और कृषि क्षेत्र को फायदा होगा।
दंत चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्कान मानव जीवन का सबसे कीमती उपहार है, और इसे सुरक्षित रखने में दंत चिकित्सकों की भूमिका अहम है। इस कॉन्फ्रेंस में दंत चिकित्सक मुँह एवं दांतों की बीमारियों और उनके उपचार पर चर्चा करेंगे तथा नए उपचार विकल्प तलाशेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं और नक्सल प्रभावित व दूरस्थ इलाकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने बस्तर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य केंद्रों के मान्यता प्रमाणपत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पांच नए मेडिकल कॉलेजों, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेज की स्थापना का भी जिक्र किया।
सम्मेलन में प्रमुख डॉक्टरों की मौजूदगी
कॉन्फ्रेंस में इंडियन डेंटल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट डॉ. अरविंद कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. राजीव सिंह और चेयरमैन डॉ. वैभव तिवारी सहित देशभर के कई दंत चिकित्सक शामिल हुए।