पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हुआ घंटो चर्चा
पत्रकार कानून लागू के विषय मे चर्चा
सूरजपुर जिले और अम्बिकापुर के पत्रकार थे मौजूद
छत्तीसगढ़ प्रदेश : पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के पिता श्री नंदकुमार बघेल जी कल पहुँचे थे अम्बिकापुर सर्किट हाउस , जहाँ पर सुरजपुर के जिलाध्यक्ष श्री वरिंदर सिंह जी मुलाकात हेतु सर्किट हाऊस पहुँचे । छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार बघेल जी इन दिनों अपने संगठन के प्रति सक्रिय नजर आ रहे है , जिसमे बघेल जी अपने संगठन के अलग अलग जिले के जिलाध्यक्षों से लगातार भेंट मुलाकात कर रहे है । कल दोपहर 2 बजे नंदकुमार बघेल जी का दौरा अम्बिकापुर मे था , जहां पर बघेल जी ने स्थानीय पत्रकारों के साथ सूरजपुर जिलाध्यक्ष श्री वरिंदर सिंह एवं सभी वरिष्ठ पत्रकारों के साथ घंटो देर तक बात चीत की । बैठक के दौरान सुरजपुर जिला अध्यक्ष श्री वरिंदर सिंह ने बताया की हमारा मांग प्रदेश अध्यक्ष जी से इतना ही है , वो केवल सदैव पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहे , जिसपे नंदकुमार बघेल जी ने कहा मै सदैव पत्रकारों के हित के प्रति कार्य करुगा एवं सदैव पत्रकारों को एकता बनाये रखने का कार्य करुगा । साथ ही बघेल जी ने यह भी बात कही छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलो मे मेरा दौरा जारी रहेगा व सभी जिले के पत्रकारों को संगठन मे जोड़ने का कार्य करुगा और यह सिलसिला जारी रहेगा । उक्त मौके पर स्थानीय पत्रकार व सूरजपुर के पत्रकार मौजूद थे