*रायपुर:-* प्रदेश का विश्वसनीय डेयरी ब्राण्ड गाया’ ने आज एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 50 से अधिक कर्मचारियों ने रक्तदान किया. गाया’ फूड प्राडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अनूप जैन ने बताया कि हम सभी ने एक संकल्प लेकर रक्तदान करने का फैसला किया जिसमें गैया परिवार उत्साह के साथ शामिल हुआ. इस शिविर का संयोजन बिलासा ब्लड बैंक संस्था ने किया.

उन्होंने रक्तदान हेतु कार्यकर्ता, मशीनें और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया. इस दौरान रक्तदाताओं को रक्तदान के फायदे बताए गए साथ ही रक्तदान को लेकर मन में व्याप्त भ्रांतियों का निराकरण भी किया गया. 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. श्री जैन ने बताया कि थैलेसीमिया और सिकलसेल के रोग से पीड़ित रोगियों की मदद के लिए सभी ने रक्तदान किया.
जानते चलें कि गैया’ डेयरी प्रोडक्ट प्रदेश का जाना—माना ब्राण्ड है जो देशभर में उपभोक्ताओं को शुद्ध और किफायती दूध के साथ—साथ अन्य दुग्ध उत्पादों को उपलब्ध कराता है. बेहद ही कम समय में गैया’ ने लोगों का भरोसा जीत लिया है. श्री जैन ने कहा कि कंपनी व्यावसायिक हित के साथ—साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में हमेशा आगे रही है. आज का रक्तदान शिविर इसी का एक चरण है जो बेहद सफल रहा.