भोपाल:– इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में 3 हफ्तों की लगातार तेजी का सिलसिला टूट गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली, फार्मा सेक्टर पर नए अमेरिकी टैरिफ, उच्च वीजा शुल्क, गिरता रुपया और कमजोर डॉलर ने निवेशकों के भरोसे पर असर डाला.
मार्केट कैप और इंडेक्स का हाल
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का करीब 16 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हफ्ते में घटा.
IT सेक्टर में वीकली आधार पर सबसे अधिक दबाव दिखा, निफ्टी IT इंडेक्स 8% गिरा.
डीआईआई की खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला, लेकिन गिरावट का सिलसिला नहीं रुका.
सेंसेक्स: 2199.77 अंक यानी 2.66% की गिरावट, बंद हुआ 80,426.46 पर.
निफ्टी: 672.35 अंक यानी 2.65% की गिरावट, बंद हुआ 24,654.70 पर.
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 4.2% गिरा. और अन्य में 77% तक गिरावट दर्ज.
कंपनी मार्केट कैप में उतार-चढ़ाव
सबसे ज्यादा गिरावट:
सबसे ज्यादा बढ़त:
विदेशी और घरेलू निवेश
एफआईआई पूरे सप्ताह शुद्ध विक्रेता रहे, लगातार 13वें सप्ताह में 19,570.03 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.
डीआईआई लगातार 24वें सप्ताह खरीदारी में सक्रिय रहे, 17,411.40 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.
सेक्टोरल इंडेक्स प्रदर्शन
निफ्टी IT: -8%
निफ्टी रियल्टी: -6%
निफ्टी फार्मा: -5.2%
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल: -4.6%
निफ्टी डिफेंस: -4.4%
रुपया का रिकॉर्ड निचला स्तर
भारतीय रुपया 26 सितंबर को 88.80 के नए निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि 19 सितंबर को यह 88.10 पर था. हफ्ते भर रुपया 88.80-88.12 के दायरे में कारोबार करता रहा।