बेथनचेरला:- आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में एक दुखद घटना घटी. चार साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना बेथनचेरला शहर के हनुमाननगर कॉलोनी में हुई. इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. स्थानीय प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगायी.
बच्चों के साथ खेल रहा थाः पीड़ित की पहचान मोहिद्दीन के रूप में हुई है. हुसैन बाशा और आशा का छोटा बेटा था. दंपती के दो बेटे और एक बेटी थी. शुक्रवार शाम को पीड़ित लड़का अपने घर के पास दूसरे बच्चे के साथ खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. दूसरा बच्चा कुत्तों से बचकर भाग गया, लेकिन मोहिद्दीन हमले का शिकार हो गया.
परिजन बेसुधः उसके साथ खेल रहे दूसरे बच्चे के अनुसार मोहिद्दीन ने मौके से भागने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्तों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लड़के की असामयिक मौत ने उसके माता-पिता को सदमे में डाल दिया. पीड़ित लड़के के माता-पिता अपने छोटे बच्चे की दुखद मौत से बेसुध हैं.
कुत्तों का हमला बढ़ा हैः इस साल अप्रैल के तीसरे सप्ताह में राजस्थान के अलवर के मीनापुरा में कुत्तों के हमले में 13 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लड़की ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया था. लड़की के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि कुत्तों ने एक कान काट लिया और दूसरे कान को बुरी तरह से घायल कर दिया.
