उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने राज्य के सभी मदरसों में संस्कृत पढ़ना अनिवार्य कर दिया है. वहीं ये माना जा रहा है कि यूपी में भी संस्कृत को अनिवार्य किया जा सकता है. ऐसे में सहारनपुर के एक मदरसा स्कूल में छात्रों ने कहा कि हमें संस्कृत पढ़ना अच्छा लगता है. अगर हमें पढ़ाया जाएगा तो हम पढ़ लेगें. वहीं मुस्मिल बच्चों ने भी कहा कि हमें संस्कृत पढ़ने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. हमें सिखाया जाएगा तो हम जरूर सीखेंगे.
मदरसा टीचर ने कहा कि अगर संस्कृत अनिवार्य होगी तो बच्चों का पढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों को संस्कृत पढ़ाई भी जाती है लेकिन अभी बच्चों पर डिपेंड करता है कि वो पढ़ना चाहते हैं या नहीं.
