कोरबा:- पोड़ी उपरोड़ा अनुविभागीय दंडाधिकारी संजय कुमार मरकाम ने अनुभाग में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, कलेक्टर किरण कौशल द्वारा विभागीय अधिकारियों को अपने अपने अधिकार क्षेत्र में परिस्थितियों के अनुसार कंटेनमेंट जोन घोषित करने अधिकृत किया गया है, आज अनुभाग अंतर्गत के समस्त 111 कंटेनमेंट जॉन और बफर जोन 1, लालपुर 2 ,कर्री 3, तानाखार 4, कोरवी खजूर पारा 5 ,कोरवी बाजार पारा 6 ,जटगा 7, परला 8, बाला ( सलिहा भाटा ) 9, बरतरई 10, अमलडीहा 11, नगोई बसेरा का संयुक्त प्रशासनिक द्वारा निरीक्षण किया गया और प्रोटोकोल नियमों डिस्ट्रिक्ट प्रिया नगर के लिए निर्देश दिए गए और पुलिस थाना प्रभारी बांगो प्रशांत और चौकी प्रभारी जटगा कोरवी, मोरगा के साथ कोऑर्डिनेट में प्रवेश निकास के लिए केवल एक द्वार होगा, जिस में तैनात पुलिस अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिंग करते हुए मेडिकल इमरजेंसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण नोट करेंगे कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकाने आफिस एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यंत पूर्णता बंद रहेंगे।