क्रिएटिव तरीके से काम करने वाले लोगों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है. खासकर अगर रेस्टोरेंट और कैफे की बात की जाए तो ये लोग अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह का काम करते रहते हैं. कंपटीशन के इस दौर में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए रेस्टोरेंट ऑनर्स तरह के तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं. दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जहां मोटे लोगों को एंट्री नहीं है.
सुनने में आपको ये अजीब जरूर लग होगा लेकिन ये पूरी तरीके से सच है.जैसा कि हर रेस्टोरेंट ये चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आए ताकि उसकी सेल ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक रेस्टोरेंट ऐसा भी है जो यहां किसी मोटे कस्टमर को एंट्री नहीं देता. ये रेस्टोरेंट जापान की राजधानी टोक्यो में है, जो अपने खाने की वजह से नहीं बल्कि सारी दुनिया में अपने अजीबोगरीब नियम के कारण चर्चा में है. आपको जानकर हैरानी होगी यहां जो भी कस्टमर आता है उसका सबसे पहले वजन होता है.
उसके बाद ही उसे अंदर एंट्री मिलती है.इस रेस्टोरेंट का नाम द अमृत है. अगर आप इस रेस्टोरेंट की वेबसाइट पर जाएंगे तो यहां आपको इसके सारे नियम कानून के बारे में पता चल जाएगा. इन नियम कानून को अगर आप ध्यान से पढ़ेगे तो पाएंगे कि यहां सिर्फ 18 से 60 साल की उम्र के बीच के लोग ही एंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा एक नियम और भी है. जिसके कारण ये रेस्टोरेंट दूसरे रेस्टोरेंट दुनिया के दूसरे रेस्टोरेंट से बिल्कुल अलग है. वो नियम है अगर आप यहां एंट्री करते हैं तो आपको अपने कपड़े बाहर ही उतारने पड़ेंगे
.यहां सिर्फ कस्टमर नहीं वेटर और स्टाफ भी ऐसे ही रहते है. जिनको यहां एंट्री मिलती है. उन्हें अपने मोबाइल फोन और कैमरे बाहर ही जमा करवा दिए जाते हैं. इसके अलावा अगर आपकी तोंद निकली है तो पहले आपका वजन किया जाएगा और अगर आपका औसत 15 से ज्यादा निकला तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी. अगर आप नियमों को सुनकर हैरान तो यहां खाने के लिए आपको 80 हजार येन यानी लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.