पूरी दुनिया आश्चर्यों से भरी हुई है. दुनिया में कई ऐसे रहस्य हैं, जिनका पता तो विज्ञान भी नहीं लगा पाया है. यहां हम आपको दुनिया की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं सूरज डूबता ही नहीं है. धरती पर ऐसा एक नहीं बल्कि तमाम जगहें हैं, जहां सूर्य उदय होने पर महीनों बाद अस्त होता है. जरा कल्पना करके देखिए कि जहां सूरज नहीं डूबता होगा, वहां रात और सुबह का पता कैसे चलता होगा.जिन जगहों में महीनों-महीनों भर सूर्य न डूबे, वहां रहना कैसा लगेगा? बता दें कि इन कई नामों से जाना जाता है जैसे लैंड ऑफ द मिडनाइट सन. वो जगह जहां सूर्य अस्त नहीं होता. चलिए यहां हम आपको उन जगहों की सैर करवाते हैं, जहां पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है
.नॉर्वेइस लिस्ट में पहला नाम नॉर्वे का है. यहां लगभग 76 दिनों तक कभी भी सूर्य को अस्त होते नहीं देखता है. हैमरफेस्ट इस देश के सबसे उत्तरी स्थानों में से एक है, जहां साल में मई से जुलाई के बीच 76 दिनों तक सूरज लगातार निकलता रहता है.
आइसलैंडआइसलैंड का नाम भी उन जगहों में आताह है, जहां सूर्य जल्दी से अस्त नहीं होता है. यहां कि एक खास बात ये भी है कि आइसलैंड में एक भी मच्छर नहीं है. जो लोग मच्छरों से परेशान हैं, वो एक न एक बार इस जगह आना चाहेंगे.
नुनावुत, कनाडाकनाडा के नुनावुत में सिर्फ 3000 लोग ही रहते हैं. ये जगह आर्कटिक सर्कल से भी दो डिग्री ऊपर स्थित है. इसकी गिनती दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में की जाती है. बता दें कि यहां एक साल में लगभगदो महीने सूर्यास्त नहीं होता है. लेकिन सर्दियों में यहां लगातार 30 दिनों तक अंधेरा भी रहता है.
स्वीडनस्वीडन का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में लिया जाता है..यहां मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक सूरज 12:00 के आसपास डूबता. वहीं सुबह 4:30 बजे फिर से निकल आता है. इस देश में 6 महीने तक सुबह रहती है.