भोपाल: विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज का सात दिवसीय सत्संग 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और कोरोना संबंधी सावधानियों के चलते इसे ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।
मिशन के भोपाल मंडल की ओर से आयोजित यह सत्संग 31 अक्टूबर तक चलेगा और इसका प्रसारण सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर किया जाएगा।
भोपाल मंडल के पदाधिकारी एम पी उपाध्याय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आचार्य सुधांशु महाराज के सत्संग भोपाल में हमेशा आयोजित होते रहे हैं, जिसमें काफी श्रद्धालु शामिल होते थे, लेकिन कोरोना काल में यह कार्यक्रम ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है।
Previous Articleएक तरफा प्रेम प्रसंग के मामले में व्यक्ति की गोली मार कर हत्या
Next Article 79 लाख से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब एवं नकदी जब्त