इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. मियांवाली एयरबेस में कई दहशतगर्दों के घुसने की खबर है. पूरे इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है. इसके बारे में कई पाकिस्तानी पत्रकारों की रिपोर्ट और वीडियो सामने आए हैं. जहां कथित तौर पर अज्ञात बंदूकधारियों ने मियांवाली में पाकिस्तानी वायु सेना के प्रशिक्षण अड्डे पर हमला किया है. जिसमें लोग हताहत हुए हैं. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में कहा गया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में आज सुबह कई ‘आत्मघाती हमलावरों’ ने पाकिस्तानी वायु सेना अड्डे पर हमला किया. पाकिस्तान वायु सेना ने कहा कि उन्होंने जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
इस हमले के बाद सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बयान में कहा गया कि ‘4 नवंबर को सबेरे पाकिस्तान वायु सेना का मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस एक असफल आतंकवादी हमले की चपेट में आ गया. सैनिकों की प्रभावी प्रतिक्रिया से इसको नाकाम कर दिया गया और कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.
