
राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास के समीप स्थित वैरीटास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने गुरुवार सुबह ऑफिस में पंखे के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार भोपाल बाइपास के समीप स्थित वैरीटास फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में कर्मी विजेन्द्र (28) पुत्र छोटेलाल राठौर निवासी रिछोदा थाना सुनेहरा जिला शाजापुर हाल विनायक नगर ब्यावरा ने पंखे के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि घटना के दौरान युवक ऑफिस में अकेला था उसी ने ऑफिस खोला और फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली, मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बैंक के कर्ज से परेशान होने का जिक्र है।