बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर लड़ाई और बवाल देखने को मिलता है. शालीन भनोट और एमसी स्टैन में सबसे पहले झगड़ा शुरू होता है जो इतना बढ़ जाता है कि हाथापाई तक हो जाती है. शालीन और स्टैन के झगड़े के बीच टीना दत्ता और सुम्बुल अपने ही मुद्दे पर झगड़ना चालू हो जाती हैं. सुम्बुल और टीना की कैट फाइट भी इतनी बढ़ जाती है कि टीना गुस्से में सुम्बुल को शालीन के लिए पोजेसिव कह देती हैं.
बिग बॉस के घर में झगड़े पर अब सलमान लेंगे फैसला
बिग बॉस के शुक्रवार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान एक बार फिर से सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं. पहले तो शालीन और एमसी स्टैन दोनों में से कौन गलत है, उसपर एक्शन लेते हुए सलमान खान सजा सुनाएंगे. साथ ही सलमान खान एक बार फिर से शालीन भनोट की वजह से सुम्बुल तौकीर को आड़े हाथ लेंगे.
इमली हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते आईं नजर
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान , सुम्बुल को फटकार लगाते हुए कहेंगे कि वह शालीन भनोट को लेकर ऑब्सेसड हैं. सलमान खान के इतना कहते ही टीना दत्त भी अपनी हांमी दर्ज कराती दिखाई देगी. साथ ही सलमान खान के इतना कहते ही इमली सीरियल फेम सुम्बुल तौकीर खान उनके सामने हाथ जोड़कर रोते हुए कहेंगी कि ‘उन्हें घर जाना है’. सलमान खानअब सुम्बुल की इस हरकत पर क्या सुनाते हैं. यह जानने के लिए आप हमारे साथ बने रह सकते हैं.