
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा
सरगुजा/ सीतापुरआज क्षेत्र के तीर्थस्थल मंगरेलगढ़ में सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा जी ने पहुंच कर माता मंगरेलगढ़ीन की पूजा अर्चना किए।*
इस मौके पर कलेक्टर महोदय द्वारा ग्राम पंचायत खडादोरना में बन रहे शासन के महत्वपूर्ण योजना गौठान का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया साथ में उपसरपंच मंटू गुप्ता के मांग पर ग्राम पंचायत मुरता के खेल मैदान में स्टेडियम,मंगरेलगढ के संपूर्ण परिसर में अहाता निर्माण, मंगरेलगढ़ में गार्डन निर्माण तथा अन्य कार्य को स्वीकृत कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

कलेक्टर महोदय के द्वारा मंगरेलगढ़ में स्थित मातृ छाया विद्यालय के बच्चो के साथ समय भी बिताया गया तथा बच्चो को मिठाई भी बाटी गई ।इस अवसर पर डीएफओ सरगुजा, सीईओ जनपद पंचायत सीतापुर श्री संजय कुमार मरकाम, नायब तहसीलदार,नवल गुप्ता, रामकुमार कंसारी ,अनूप तिर्की, जयप्रकाश गुप्ता, अंकित गुप्ता ,गौतम, संजय तथा वन एव राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी एव ग्राम वासी उपस्थित थे ।
