कोरबा, 30 दिसंबर। खाद्य एवं मंडी निरीक्षण दल द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों पर जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों पर जिले में 54 धान खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं को देखने किसानों को उत्साहित करने बेमौसम बारिश में रखरखाव सहित सभी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखने निरीक्षण दल आज कुदुरमल खरीदी केंद्र पहुंचा जिसमें शुभम मिश्रा खाद्य निरीक्षक, उर्मिला गुप्ता खाद्य निरीक्षक, सुनील टंडन खाद्य निरीक्षक, खाद्य विभाग व मंडी विभाग के संयुक्त कर्मचारियों की टीम ने किया औचक निरीक्षण।
समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र कुदुरमल में सभी व्यवस्थाएं लचर पाई गई। 221 बोरी धान भीगा हुआ मिला साथ ही 564 कट्टीधान कम पाया गया चारो तरफ गंदगी का आलम था अन्नदाताओं की उपेक्षा सहित भारी अनियमितताएं सामने आई।
निरीक्षण दल ने जांच प्रतिवेदन तैयार कर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु अवगत कराया। किसान अपनी मेहनत से उपार्जित फसल को बेहतर तरीके से मंडी तक पहुंचा विक्री कर सके वे मौसम वारिस की तबाही का भी उन तक असर न हो सके।