मध्यप्रदेश:- लोकसभा चुनाव अब नजदीक आ गए हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. चुनाव करीब आते देख दोनों ही पार्टियों में टिकट को लेकर मंथन भी शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा चुनौती कांग्रेस के सामने हैं. विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद अब लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन का दबाव कांग्रेस पर है. ऐसे में इंदौर जैसे बड़े महानगर में टिकट की दावेदारी को लेकर काम शुरू हो चुका है.
इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय और स्वप्निल कोठारी ये वो दो नाम हैं, जो इस बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा का टिकट मांग रहे हैं. इन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट की दावेदारी की थी लेकिन टिकट नहीं मिला था. अब इस बार ये लोग लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं. टिकट वितरण को लेकर कैसी है कांग्रेस की तैयारी,
