कोरबा:–सूर्यवंशी समाज सर्किल कुकदा के ग्राम मड़ई में वरिष्ठ नागरिकों के मार्गदर्शन नेतृत्व में महिला पुरुष, युवक युवती, नौजवानों ने श्रावण पवित्र मास में पावन दिवस में देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्नो को साकार करने पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा देने के उद्देश्य "एक पेड़ मां के नाम " सूर्यवंशी सामाज ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण धारा श्रृंगार का संदेश दिया ।
कार्यक्रम में समाज के लोगो ने चंदन नीम आंवला जामुन अर्जुन पीपल अमरूद बादाम आम सतावर जैसे औषधीय फलदार छायादार एवं सदाबहार पौध रोपण किया लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया। पौधों को संरक्षित रखने का भी संकल्प लिया समाज के पदाधिकारी द्वारा पेड़ों की उपयोगिता बताते हुए बताया गया कि वृक्ष हमारे जन्म से मृत्यु तक उपयोगी साथी होते हैं। *"जीते लकड़ी मरते लकड़ी,हाथ सहारा लकड़ी का"* आक्सीजन हो या बुढ़ापे का सहारा क्षणी सब पेड़ पौधे से मिलाता है वृक्षारोपण पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया
इस अवसर पर सर्किल अध्यक्ष लखन लाल टेंगवर ,सचिव चंद्रप्रकाश, कोषाध्यक्ष दिल हरण, संतोष ,मुकेश बहोरिक ,शुखसागर ,अमरनाथ, सौखी लाल ,शिशुपाल ,दिनेश शंकर, भूपेंद्र रामवतार ,फेकू, सुरेश ,बुंदेला बाई ,कुशी सोनकुवर सहित भारी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित थे।