सारंगढ़, 22 मार्च। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में मिली जीत के पश्चात रायपुर से लौट रहे प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास का सारंगढ़ स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने, सारंगढ़ के व्यापारी बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसमें मुख्य रूप से नंदकिशोर केजरीवाल, महेंद्र केजरीवाल, नीतू अग्रवाल अग्रसेन राइस मिल, मनोज अग्रवाल, राम कुमार बानी, मुकेश मित्तल, संतोष अग्रवाल पोशाक पैलेस, प्रणय सिंघल, संजय अग्रवाल, सुभाष केजरीवाल, आशीष केसरवानी, जय बानी, कैलाश अग्रवाल सी ए, मनिष धनानिया सहित नगर के गणमान्य व्यापारी बंधुगण उपस्थित रहे।
