भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में स्वदेशी दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन का अनावरण किया. इस मानव रहित ड्रोन (UAV) को नेवी में शामिल किया गया. दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन अत्याधुनिक UAV तकनीक युद्ध-सिद्ध और स्वदेशी एडवांस ऐरियल तकनीक से लैस है. इस ड्रोन में 36 घंटे की एंड्योरेंस की क्षमता है. दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन 450 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाला एक उन्नत इंटेलिजेंस एवं सर्विलांस (ISR) प्लेटफॉर्म है. यह एकमात्र सैन्य प्लेटफॉर्म है, जो सभी मौसमों में दोनों हवाई क्षेत्रों में उड़ान भर सकता है.दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन नौसेना के समुद्री अभियानों में इस्तेमाल होगा.और यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा. भारत में ही पूरी तरह से तैयार स्वदेशी UAV दृष्टि -10 स्टारलाइनर को नौसेना को सौंपा गया है और यह देश में बना पहला UAV दृष्टि-10 स्टारलाइनर है.
इस ड्रोन से भारतीय नौसेना को समुद्री की निगरानी क्षमता को और मिलेगा बढ़ावा. हर्मीस स्टारलाइनर ड्रोन को मेक इन इंडिया के तहत हैदराबाद में तैयार किया गया है.अडाणी ग्रुप ने बनाया है स्वदेशी तकनीक का ड्रोनएडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, “यह ISR टेक्नोलॉजी और समुद्री में आत्मनिर्भरता की भारत की खोज में एक परिवर्तनकारी कदम है.” एडमिरल आर हरि कुमार ने केवल मैन्युफैक्चरिंग में बल्कि ड्रोन के रखरखाव और स्टेबिलिटी में भी स्थानीय क्षमताओं के महत्व पर जोर दिया.”
 
		