स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- ”मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान दीपिका पादुकोण का विवादित गाने वाले फोटो भी ट्वीट किया है। फोटो में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बयान का भी जिक्र है, जिसमें उन्होंने फ़िल्म और गाने पर आपत्ति जताते हुए फिल्म को एमपी में बैन करने की चेतावनी दी थी।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दो दिन पहले पठान के गाने को लेकर कहा था कि फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में रिलीज की अनुमति नही दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जेएनयू मामले में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं।‘पठान’ मूवी का पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी विरोध करते हुए मूवी का बहिष्कार करने की बात कही है। उन्होंने कहा हिंदुओं के खरीदे गए टिकटों से शहंशाह बनने वाले लोगों को चौपाटी पर भीख मांगने तक ऐसी फिल्मों का बहिष्कार हो।