रायपुर । सिटी महाकालीबाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति , गोविंद नगर, पंडरी, रायपुर द्वारा 20 फरवरी रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा स्व . लता मंगेशकर , स्व . संध्या मुखर्जी , स्व . बप्पी लाहिड़ी की स्मृति में संगीत संध्या का आयोजन रखा गया था जिसमें शहर के सभी संगीत प्रेमी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के गीत सत्यम शिवम सुंदरम् ….गीत से गौतम मजदूमदार ने संगीत संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद इक प्यार का नगमा है…, तुझे जीवन की डोर से …आपकी आंखों में कुछ महके, मोहे पनघट पे नंदलाल, रहे ना रहे हम, नाम गुम जाएगा, बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है, लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो न हो, आ अभी आ जा, चांद छुपने लगा, एक प्यार का नगमा है, तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, नाम गुम जाएगा-चेहरा ये बदल जाएगा सुनकर आदि गानों से स्वर कोकिला लता मंगेशकर को स्वरांजलि दिया गया।
श्रीमति देवोलिना परियल द्वारा पिया तोसे नैना लागे, स्व . संध्या मुखर्जी के गीत मायावती मेघे …. सुंदर नृत्य प्रस्तुत दी गई।
संध्या मुखर्जी के गीत ऐ गाने प्रोजापोति….मोधुमति .. व बप्पी लहरी के गीत याद आ रहा है तेरा प्यार… चिरोदिनी तुमी जे आमार…, ए आमार गुरुदोखिना… ये रात में जो … अन्य गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिन्हें मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम के अन्त में स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया । मंदिर समिति के अध्यक्ष दिप्तेश तरुण चटर्जी , महासचिव गौतम मजुमदार , नारायण राय , सुशान्त कुमार बैराग्य , दीपक बैनर्जी , सत्यजीत राय , दीप चक्रवर्ती , सौरभ राय आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन वी श्री रंजन बैनर्जी एवं अजय कर्मकार द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शामिल कलाकार अजय कर्मकार , डॉ . गौतम देवनानी , श्रीमति जयंती मजुमदार , श्रीमति बिबिता चटर्जी , श्रीमति देवोलिना परियल , श्रीमति देवजानी श्रीवास्तव कु . श्रेया भट्टाचार्य , डॉ . अनंदिता मजुमदार , आदित्य कर्मकार , दीप चक्रवर्ती , सौरभ राय , बुशरा मिर्जा , रंजन बैनर्जी सुजय श्रीवास्तव , पृथ , पृथ्वी चक्रवर्ती शामिल रहे।