टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज में भाग लेनी है। अफगानिस्तान के खिलाफ यह टी 20 सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट कुछ बदलावों को कर सकती है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है जिन्हें बीसीसीआई ने वर्ल्डकप 2023 की टीम में शामिल नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का चुनाव करेगी उसकी कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़.
कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का समीकरण
अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है और इसके साथ ही टीम इंडिया में अन्य युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज में साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।