नई दिल्ली :- लगतार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हमारे घरों में लगे पौधों को इससे काफी ज्यादा दिक्कते हो रही है और कुछ पौधे गर्मियों की वजह से मुरझा भी जा रहे है।
ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको हमारे घर में लगे तुसली के पौधे के केयर के लिए कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे है, इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर के तुलसी के पौधे को भीषण गर्मी में भी हरा भरा रख पाएंगे।
गर्मियों में तुलसी के पौधे को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां कुछ वक्त के लिए छाया रहे और कुछ वक्त के लिए धूप। अगर आप पूरा दिन अपने पौधे को सूर्य की सीधी धूप में रख देंगे तो पौधे मर जाएंगे।
गर्मियों में पौधों को हरा भरा रखने के लिए पौधों में नमी बनाए रखना पड़ता है, आपको तुलसी के पौधे में सुबह और शाम दोनों वक्त पानी देना चाहिए।
हालाँकि पानी देने से पहले एक बार नमी जरूर चेक कर लेना चाहिए, अगर नमी नहीं गई है तो पानी देने से बचेंगे। साथ ही तुलसी के पौधे में पानी डालते समय थोड़ा सा कच्चा दूध भी डाल दें, ऐसा करने से पौधे में नमी ज्यादा देर तक बरकरार रहेगी।
तुलसी के पौधे को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु को यह पौधा बेहद ही प्रिय है, ऐसे में जब भी पौधे पर मंजरी आए तो उसे लगा न रहने दें, इसे श्री हरि के चरणों में अर्पित कर दें।
ऐसा करने से तुलसी के पौधा का तेजी से विकास होगा साथ ही मंजरी को फिर से मिट्टी में डालकर बीज की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि, आपका पौधा तेज गर्मी और धूप में भी खराब न हो। तो ऐसे में आपको लगभग हर तीन से चार दिन के अंतराल पर तुलसी को खुर्पी से थोड़ा-थोड़ा खुरचना होगा।