कोरबा/हल्दी बाजार:- कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घर रह रहे। घर से बाहर नहीं निकल रहे तभी चोर लॉकडाउन, सुनसान एरिया का फायदा उठाते चोरी के लिए धावा बोल रहे है ऐसे ही मामला एक ग्राम धतूरा kjsl वसरी हल्दी बाजार का सामने आया है जहां चोर ने सुनसान समय का फायदा उठाते हुए रात 12:00 से 2:00 के बीच दो से ढाई लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि 12 वाट का 10 नग बैटरी पीसीओ पंप और 125 केजी का अल्टरनेटर केलावा फाइबर कूलर चेयर भी उठा ले गए हैं यह घटना तब पता चला जब विजय राठौर एवं ओमप्रकाश सचिन अग्रवाल के मुंशी हैं जिन्हें उनके ड्राइवर के द्वारा पता चला कि गैरेज का ताला टूटा हुआ है उन्हें यह बात की खबर सुबह 6:00 बजे के लगभग मिला आसपास पता करने में पता चला कि टेकराम पिताजी राय एवं उनके पांच दोस्त लोगों द्वारा चोरी किया गया है इसके पश्चात तत्काल सूचना हल्दी बाजार उच्च चौकी को दिया गया जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया साथी पुलिस जांच में जुट गई इसके बाद कार्यवाही के तत्पश्चात कुछ सामान भी बरामद हुआ देखें पूरी रिपोर्ट