दंतेवाड़ा, 1 अप्रैल। कटेकल्याण क्षेत्र का मामला मारपीट जान से धमकी देने व लूटपाट करने वाला एक लाख रुपए का इनामी माओवादी गिरफ्तार।
कटेकल्याण क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी पीसो मरकाम पिता लखमा मरकाम निवासी कटेकल्याण चिकपाल स्कूल पारा के निवासी ने कटेकल्याण थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भाकपा माओवादी एरिया कमेटी के सदस्यों ने उसके घर में घुसकर अश्लील गाली गलौज करते हुए मेरे पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा तुम्हारा लड़का पुलिस के लिए काम करता है करते हुए पूरे परिवार के साथ बांस के डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट की गई व मेरे पास से ₹3500 व एक कीमती घड़ी लूट के ले गए
प्रार्थी की रिपोर्ट पर कटेकल्याण थाना में मामला 19/8/2020को पंजीबद्ध किया गया था ।
जिले में चलाए जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज सुबह डीआर जी व कटेकल्याण थाना क्षेत्र की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी ग्राम माजूम भीमापारा के जंगलों में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर चुप ने लगा डीआरजी की टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा ।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम संतराम उर्फ बोटवाडा कावासी निवासी भीमापारा माजूम डीकेएमएस अध्यक्ष होना बताया पकड़े गए आरोपी को कटेकल्याण थाना क्षेत्र में लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए भेजा गया।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी संतराम उर्फ बोटवाडा कावासी पर दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था।