राजस्थान: जयपुर में भूत-प्रेत का डर दिखाकर तांत्रिक ने सास और बहू से दुष्कर्म किया। आरोप है कि तांत्रिक पूजा करवाने के बहाने घर पहुंचा। उसने धोखे से महिला के अश्लील वीडियो बना लिए और दुष्कर्म किया। आरोपी ने बाद में महिला की बहू से भी ज्यादती की
भांकरोटा थाना के एसएसओ रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 50 साल की महिला की चार साल पहले तबीयत खराब हुई थी। वो मेडिकल की दुकान पर दवाई लेने गई तो जैनेंद्र नाम का युवक मिला। युवक ने महिला को बताया कि उनपर और उनके घर पर भूत-प्रेत का साया है। इलाज करवा लो नहीं तो भारी पड़ेगा। जिसके बाद महिला युवक के झांसे में आ गई।
तांत्रिक युवक उनके घर पर पहुंचा। उसने महिला को कहा कि वो अपने कपड़े उतारकर पूजा करे नहीं तो उसके छोटे बेटे की मृत्यु हो जाएगी। पूजा के दौरान तांत्रिक ने महिला के अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपी वीडियो के आधार पर महिला से दुष्कर्म करता रहा। इतना नहीं उससे पैसे भी ऐंठे।
पीड़िता का आरोप है कि एक बार 4 लाख, दूसरी बार 2 लाख, और 4 लाख 20 हजार रुपये लिए। इसी दौरान तांत्रिक की नजर उसकी बहू पर पड़ी। आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर बहू से भी दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर आरोपी ने फिर लाखों रुपये ठगे। तांत्रिक से परेशान दोनों महिलाओं ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।