नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो या फिर अन्य ट्रेनों में यात्रियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अधिकतम देखा गया है कि दिल्ली मेट्रो से कपल के वीडियो वायरल होते हैं। तो वहीं रोमांस वाले भी अन्य वीडियो या फिर मनोरंजन वाले वीडियो देखे जाते हैं। हालही में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मेट्रो के अंदर बीड़ी जलाकर पीने लगता है।
: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो ऑनलाइन काफी सुर्खियां बटोर रहा है, वीडियो में दिल्ली मेट्रो में एक यात्री को बीड़ी पीते हुए देख सकते हैं। यदि आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं, तो आप जानते होंगे कि मेट्रो परिसर के अंदर धूम्रपान करना सख्त मन है और यह एक दंडनीय अपराध भी है। वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। ताऊ का दिल्ली मेट्रो में बीड़ी पीते हुए वीडियो अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के नजर में आ गया है।
लोग दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कह रहे हैं।खैर ये कोई पहली बार नहीं है जॉब किसी वायरल वीडियो के चलते दिल्ली मेट्रो सुर्ख़ियों में आई है।
