हिमांशु पाण्डेय
कोटमीकला, 15 मार्च। हाईस्कूल रुमगा प्राचार्य एन. सी. आयाम के निर्देशानुसार एवं संकुल समन्वयक रामशरण किरण द्वारा गुणवत्ता परख शिक्षा हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयास व मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय टी. एल. एम. मेला प्रदर्शनी हाईस्कूल रुमगा में आयोजित किया गया।इस मेला में संकुल अन्तर्गत समस्त मिडिल स्कूल और प्रायमरी स्कूल के शिक्षकों ने स्टॉल लगाकर शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी के अवलोकन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉ.नरेन्द्र राय एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,संकुल प्राचार्य,सी.ए.सी.रामशरण किरण,व्याख्याता जी.एल.डिक्सेना शामिल थे अवलोकन के दौरान अभ्यागत अतिथियों ने स्टॉल में प्रदर्शित एक से बढ़कर एक विभिन्न शिक्षण सामग्री देखकर प्रशंसा किये और कक्षा में अध्यापन के दौरान किस प्रकार से शिक्षण सामग्री का उपयोग करेंगे तथा बच्चों को कैसे समझायेंगे ?क्रमशः शिक्षकों से जानकारी ली गई व शिक्षकों के मेहनत को सराहनीय प्रयास बताते हुए बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु कहा गया।

इस प्रदर्शनी में 17 स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रदर्शन किए और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित हुये।इस बीच अतिथियों ने संकुल स्तरीय टी. एल.एम.प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी स्कूलों को अंक प्रदानकर प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्था के शिक्षकों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने हेतु कहा जिससे सम्मानित शिक्षकों से अभिप्रेरित होकर अन्य शिक्षक भी बेहतर नवाचारी कार्य करें और बच्चों को सिखाने में रुचिपूर्वक कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉ.नरेन्द्र राय ने शिक्षकों को सम्बोधित किया कि यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि आप लोग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान प्रदान किया है और बहुत मेहनत करके शिक्षण सामग्री का निर्माण किया है इस सामग्री का उपयोग सभी शिक्षक अपनी संस्था में रुचिपूर्वक करें और बच्चों को सिखाएं यह शिक्षण सामग्री बहुत मेहनत के साथ बनता है और मेहनत करने से उत्कृष्ट परिणाम आता है आप लोगों से अपेक्षा है कि सभी बच्चे उत्कृष्टता से आगे बढ़ें जिससे आपका प्रयास सार्थक बन सके।
