
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियनशिप खेली जाएगी। विकेटकीपर के लिए के एस भरत को चुना गया है। वहीँ टीम में अजिंक्य रहाणे की भी वापसी हो गई है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे फिलहाल आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।
टेस्ट टीम में भी जगह बनाने में तकलीफ का सामना करने वाले रहाणे आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। रहाणे ने कहा कि चेन्नई में उन्हें खूब मौका दिया जा रहा है जो बाकी टीम में उन्हें नहीं मिलता था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट