चेन्नई: भारतीय टीम को अक्सर आसमानी या गहरे नीले रंग की जर्सी में देखें वाले क्रिकेट फैन्स उस वक़्त चौंक गये जब टीम इण्डिया के स्टार खिलाड़ी मैदान पर भगवा यानी केसरिया रंग की जर्सी में नजर आएं। ये टीम का प्रैक्टिस सेशन था जब प्लेयर्स के कैप से लेकर टीशर्ट से लेकर लोअर का रंग केसरिया था। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम इण्डिया के ड्रेस यानी जर्सी का रंग बदल गया? या फिर यह एडिटेड इमेज था?
आपको बता दे कि फिलहाल वर्ल्डकप में टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर मशहूर एडिडास है। एडिडास ने टीम के लिए मैच के दौरान जो जर्सी डिजायन किया है उसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं हुआ है लेकिन प्रेक्टिस सेशन के लिए तैयार जर्सी के रंग को इस बार केसरिया में दिया गया है। जी हां। भारतीय टीम अपने परंपरागत रंग के ड्रेस में ही क्रिकेट खेलते नजर आएगी।